Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

सहरसा के चिकित्सक एकजुट होकर निकाला कैंडल मार्च



सहरसा : सहरसा स्थित कोसी ऑब्स एंड गायनी सोसायटी की  अध्यक्ष  डॉ कल्याणी सिंह  ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज  कोलकाता के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना को विभत्स एवं घृणित बताया। बैठक में सोसायटी की सभी महिला डॉक्टरों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए मृत चिकित्सक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।चिकित्सकों  ने अस्पताल परिसर में हुई इस ह्रदयविदारक घटना के बाद महिला डॉक्टरों के सुरक्षा के प्रति सरकार को विचार करने पर जोर दिया।अस्पताल परिसर में चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कानून बनाने की मांग रखी ।कोसी ऑब्स एंड गायनी सोसायटी महिला चिकित्सक के साथ हुए इस घृणित अमानवीय घटना के विरोध में फेडरेशन आफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ है।बैठक में डॉ कल्याणी सिंह, डॉ संगीता ठाकुर,डॉ सीमा झा,डॉ कोमल गुप्ता,डॉ अर्चना स्नेहा,डॉ अमृता आनंद,डॉ विभा झा,डॉ विभा रानी,डॉ हिना फारुखी,डॉ आलिया प्रवीण,डॉ नेहा सिंह,डॉ करुणा शंकर,डॉ पूनम सिंह,डॉ भारती झा,डॉ निशा कुमारी,डॉ वीनस ,डॉ विनीता शर्मा,डॉ नेहा सिन्हा,डॉ प्रभा वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

 

Post a Comment

0 Comments