बकाया पैसे न देने पर दबंगों ने एक कपड़ा व्यवसायी को पीटकर घायल कर दिया। यह घटना जलइ थाना क्षेत्र के मनोवर गांव की है। पीड़ित कपड़ा व्यवसायी को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार, बौआ लाल मुखिया ने तीन सौ बीस रुपए का कपड़ा खरीदा, लेकिन केवल सौ रुपए का भुगतान कर दिया और चलने लगा। जब दुकानदार ने बकाया पैसे चुकाने के लिए कहा, तो दबंगों ने रड से हमला कर राजा कुमार चौधरी को घायल कर दिया। परिजनों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं
0 Comments