Saharsa : सहरसा जिले के (Saur Bazar ) सौर बाजार थाना क्षेत्र के कांप (kanp) में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की शनिवार की अहले सुबह हत्या कर दी। सूचना मिलते ही सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू की। वही हत्या के आरोपी जयप्रकाश भगत को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मुकेश भगत, पिता- बनारसी भगत, ग्राम- कांप अपने घर से निकल कर बाहर निकला कि पूर्व से घात लगाए जयप्रकाश भगत ने उस पर धारदार हथियार (दबिया )से प्रहार कर दिया। जयप्रकाश भगत ने मृतक मुकेश भगत के सिर और शरीर पर दबिया से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक किसान था। परिजनों के अनुसार वह नित्य सबेरे उठ कर नित्य कर्म से निवृत्त होकर खेत की ओर जाता था। शनिवार को भी वह निकला कि पड़ोसी ने उसकी हत्या धारदार हथियार से मारकर कर दिया गया है। मारने वाला उसका पड़ोसी जयप्रकाश भगत है। जिसे अर्धविक्षीप्त बताया जाता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। घटना के बाद गांव में लोग अचंभित है। लोगो ने कहा कि घटना काफी दुखदाई है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मानसिक रूप से बताया जा रहा है विक्षिप्त
सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूर्व में भी एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है। वही एक बार हाथ में बंद बैंक का दरवाजा खटखटा रहा था। वह बोरा लेकर बोल रहा था जो प्रधानमंत्री इसके लिए उसके खाता में पैसा भेजा है। जो उसे चाहिए। जिसके बाद उसे थाना लाया गया था और उसकी भाई को इलाज कराने का हिदायत दिया गया था
0 Comments