Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

सहरसा में 20 से 21 सितंबर को होने को जा रही हैं विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार का दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक ।




6 सत्रों में शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विषयों पर होगी विस्तृत चर्चा

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लगे अभाविप के प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार का दो दिवसीय प्रांत कार्यकारी परिषद बैठक कल संध्या 4:00 बजे से प्रारंभ होकर रविवार संध्या 4:00 बजे तक चलेगी l बैठक में 6 सत्रों में समसामयिक विषयों के साथ-साथ शिक्षा, सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी l विद्यार्थी परिषद के वर्ष भर की गतिविधियों एवं आने वाले समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा होगी l बैठक में विशेष रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री यज्ञवल्क शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री राकेश मौर्य के साथ-साथ उत्तर बिहार के 300 कार्यकर्ता शामिल होकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे l इस बैठक में जिला सहसंयोजक ,संयोजक, जिला प्रमुख ,विभाग संयोजक, सहसंयोजक ,विभाग प्रमुख, सभी आयाम, कार्य और गतिविधि के प्रमुख, संयोजक, सह संयोजक के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारी परिषद के सदस्य ,विशेष आमंत्रित सदस्य, एवं सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे l वहीं सहरसा अभाविप जिला संयोजक शिवम् शांडिल्य ने कहा कि वर्ष में दो बार प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक का आयोजन किया जाता है l इस बार यह बैठक सहरसा के ग्रैंड विजय रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है l शिक्षा प्रेमी के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं के द्वारा इस विषय पर गहन चर्चा होगी l

Post a Comment

0 Comments