Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News : मधेपुरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले 5 युवक गिरफ्तार



मधेपुरा पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान हथियारों के अवैध कारोबार और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल थे।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रिंस कुमार (पिता कृष्णदेव शर्मा, जीवछपुर वार्ड नंबर 7, थाना भर्राही), अभिमन्यु कुमार (पिता सिन्टु शर्मा, जीवछपुर वार्ड नंबर 10, थाना भर्राही), नितीश कुमार (पिता भूषण शर्मा, मदनपुर वार्ड नंबर 13, थाना भर्राही), सुभाष कुमार (पिता गजेन्द्र साह, जीवछपुर वार्ड नंबर 10, थाना भर्राही) और कौशिक बक्सी (पिता विनय कुमार बक्सी, सुखासन वार्ड नंबर 8, थाना और जिला मधेपुरा) के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संदीप सिंह ने बताया कि विशेष टीम के गठन के बाद यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ भर्राही थाना में कांड संख्या 171/25 दर्ज की गई है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments