Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa : सहरसा में आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा



आज दिनांक:24.09.25 को श्री दीपेश कुमार,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा निर्वाचन:2025 को दृष्टि में रखते हुए गठित कोषांगो द्वारा किए अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है। वाहन कोषांग समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार रूट प्लान के साथ वाहन के प्रकार/संख्या के साथ एवं जिलांतर्गत तटबंध के अंदरूनी भाग में निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारु संचालन निमित नाव/वाहन संबंधित प्रतिवेदन आगामी दो से तीन दिनों में उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया है।CAPF कोषांग समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु चिन्हित कुल 184 भवनों में से अधिकांश भवनों का आवश्यकतानुसार संधारण कार्य पूर्ण कर लिया गया है,शेष बचे कार्य को दो से तीन दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।सामग्री कोषांग समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की निर्वाचन निमित सामग्रियों के क्रय हेतु वर्क ऑर्डर प्रक्रियाधीन है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की दुर्गा पूजा/प्राप्त निर्देश एवं आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन:2025 के दृष्टिगत सभी पदाधिकारियों की छुट्टी दिनांक:05.10.25 तक रद्द कर दी गई है,सभी कोषांग पूर्व की भांति उक्त वर्णित अवधि में कार्यशील रहेगा।समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्वाचक नामावली कोषांग/स्वीप कोषांग/विधि व्यवस्था कोषांग सहित अन्य कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments