Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सहरसा पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का उद्भेदन, दो चोर और एक स्वर्णकार गिरफ्तार



सहरसा। जिले के सदर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लगातार तीन चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों के साथ एक स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी के लाखों रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं।

साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 11 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के आजाद चौक निवासी स्व. राम लोचन शरण की पत्नी एवं सरकारी शिक्षिका अर्पणा शरण के घर चोरी हुई थी। इस मामले में सदर थाना कांड संख्या 1050/25 दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज और वित्तीय लेन-देन के आधार पर पहला सुराग जुटाया।




जांच में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी चिकनी गांव निवासी अरुण शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरी गांव निवासी रूपेश कुमार को भी पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चोरी किए गए जेवरात बनमनखी के शिक्षा नगर निवासी संजय स्वर्णकार को बेचते थे। इसके बाद संजय स्वर्णकार के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया।

बरामद सामानों में 2 जोड़ा राजकोट वाली, 1 जोड़ा लड़ी टॉप्स, 1 जोड़ा कान टॉप्स, 1 बजरंगबली लॉकेट, 7 नोज पिन, 3 सानिया नोज, 1 टूटा हुआ कान की बाली, 2 बाला, 2 कंगन, 3 चेन, 1 जोड़ा कान की बाली, 2 जोड़ा कान का टॉप्स, 2 अंगूठी, 1 मंटीका, 2 मोबाइल फोन और नकद 1350 रुपए शामिल हैं।

पूछताछ में अरुण शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने 2 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में हुई चोरी (कांड संख्या 870/25) और 12 सितंबर को हटियागाछी, मानस मंदिर रोड पर हुई चोरी (कांड संख्या 1053/25) में भी भागीदारी निभाई थी। इस तरह तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है।

साइबर डीएसपी ने बताया कि आरोपी अरुण शर्मा पूर्व में भी जेल जा चुका है। छापामारी टीम में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआईयू के पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार, अवर निरीक्षक अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार ठाकुर, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments