सहरसा, 20 सितम्बर 2025। जिला प्रशासन द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया रविवार को की जाएगी। इसी क्रम में बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक टाउन-1 फीडर से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति बंद रहने वाले क्षेत्रों में शंकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक, कपड़ा पट्टी, भारतीय नगर और बटराहा इलाका शामिल है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के जेई ने बताया कि यह व्यवस्था ओवरब्रिज निर्माण कार्य और अतिक्रमण हटाने के दौरान सुरक्षा कारणों से की जा रही है। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताई है।
0 Comments