Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न



सहरसा : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर तैयारियों के क्रम में मतदान कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन नियमानुसार निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 07.10.2025 को संपन्न हुआ।

यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी (कार्मिक कोषांग) श्री अभिनव भास्कर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री एलेन अरविंद डीन, सभी संबंधित आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) तथा जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी उपस्थित रहे।

निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्वाचन कार्य में निष्पक्षता और समान अवसर की भावना बनी रहे।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए तथा प्रशिक्षण एवं तैनाती से संबंधित कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं।


Post a Comment

0 Comments