सलखुआ, गुरुवार: श्रद्धा और भक्ति के माहौल में सलखुआ में गुरुवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ काली पूजा उत्सव सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने उत्सव को और भव्य बना दिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी हरिवल्लव ठाकुर ने प्रतिमा उठाने से पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की। इसके बाद दर्जनों महिलाओं ने मां काली की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। परंपरागत तरीके से मां काली की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर वाहन पर रखा गया और नगर भ्रमण कराया गया।
श्रद्धालुओं का जत्था जय काली के जयघोष के साथ मुख्य बाजार और मार्गों से होते हुए प्रखंड स्थित पोखर पहुंचा। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान जय काली, जय काली के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मां को विदाई देते समय कई महिला श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर काली पूजा समिति के संस्थापक दिनेश सहनी उर्फ मोकिम, अध्यक्ष रणवीर यादव मुखिया, सचिव वशिष्ठ नारायण, पंकज पोद्दार, अरुण सर्राफ, नरेश कुमार भगत, सुरेश सहनी, अमरजीत सहनी, अजीत कुमार सहनी, ध्रुव शंकर सहनी, विकास, धीरज कुमार कालू, सरोज जायसवाल, नीरज कुमार, रोशन कुमार, बबलू यादव, गणेश सहनी, छोटू पोद्दार, मनी भगत, तुलसी गुप्ता, विक्की अग्रवाल, सोनू साह, सोनू जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
उत्सव के इस भव्य आयोजन ने सलखुआ में आस्था और एकता की भावना को और मजबूत किया।
0 Comments