Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa : सत्तरकटैया में मवेशी हाट खादीपुर मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन




सत्तरकटैया प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी हाट खादीपुर मेले में गुरुवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दंगल में बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल सहित कई राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया।

दंगल में बनारस का लकड़ पहलवान नेपाल के पंकज को पराजित कर अखाड़े का विजेता बना। विजेता पहलवानों को मेला समिति और दर्शकों द्वारा ढेर सारी उपहार राशि प्रदान की गई।

इस दंगल में आशीष व पवन, अभिषेक व गोलू, अनुभव व रजनीश, अनूप व अंकित, अजित व सूरज सहित दर्जनों नामी गामी पहलवानों की कुश्ती देखने को मिली। प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में दर्शक जुटे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक मुकाबलों का आनंद लिया।

मेला और दंगल प्रतियोगिता ने स्थानीय लोगों में उत्साह और खेल भावना को बढ़ावा दिया।



Post a Comment

0 Comments