Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa: हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर एक दिवसीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन, महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम विजेता


सहरसा। हॉकी खेल के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सहरसा के पटेल मैदान में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की तीन टीमों और महिला वर्ग की दो टीमों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और हॉकी के गौरवशाली इतिहास को सम्मानित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर सहरसा का नाम रोशन करें।
हॉकी एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के सचिव प्रमोद कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

पुरुष वर्ग में स्प्रिचुअल स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर टीम विजेता रही, जबकि मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी उपविजेता और इलेवन 11 हॉकी टीम तृतीय स्थान पर रही।
वहीं महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि रानी लक्ष्मीबाई टीम उपविजेता रही।

दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मौके पर शशिभूषण, राजकिशोर गुप्ता, सदानंद ठाकुर, शंकर पंडित, मानस आनंद, शनि सिंह, शैलेश कुमार झा, प्रीता झा, मीणा कुमारी, नुनु कुमारी, बलवीर, अंपायर राजू कुमार समेत कई खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments