सहरसा। हॉकी खेल के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सहरसा के पटेल मैदान में एक दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की तीन टीमों और महिला वर्ग की दो टीमों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और हॉकी के गौरवशाली इतिहास को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के सचिव प्रमोद कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर शशिभूषण, राजकिशोर गुप्ता, सदानंद ठाकुर, शंकर पंडित, मानस आनंद, शनि सिंह, शैलेश कुमार झा, प्रीता झा, मीणा कुमारी, नुनु कुमारी, बलवीर, अंपायर राजू कुमार समेत कई खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
.jpg)
0 Comments