Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : शंकर चौक मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज़



शहर के शंकर चौक मंदिर परिसर में बुधवार से दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी। गणेश सेवा मंडल द्वारा आयोजित इस आयोजन में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव की शुरुआत बुधवार सुबह 7 बजे शोभायात्रा से होगी। इसके बाद 11 बजे मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा किया जाएगा। 28 अगस्त गुरुवार से पूजा-अर्चना और संध्या महा आरती का सिलसिला प्रतिदिन जारी रहेगा।

कार्यक्रमों का क्रम इस प्रकार होगा –

  • 30 अगस्त : सुंदरकांड पाठ

  • 31 अगस्त : मातृ पूजा

  • 2 सितंबर : गंगा आरती व दीप यज्ञ

  • 3 सितंबर : रुद्राभिषेक

  • 4 सितंबर : छप्पन भोग

  • 5 सितंबर : संध्या महा आरती के बाद डांडिया कार्यक्रम



महोत्सव का समापन शनिवार, 6 सितंबर को सुबह 7 बजे पूजा, 10 बजे हवन और दोपहर 2 बजे नगर भ्रमण के बाद रात 8 बजे प्रतिमा विसर्जन के साथ किया जाएगा।

इधर, कायस्थ टोला सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों में भी गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments