सहरसा जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिट्टी लदे 10 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक 10 चक्का ट्रक में छिपाकर विदेशी शराब सिमरी बख्तियारपुर होते हुए सरौजा की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने खोजूचक चौक के पास वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान सिमरी बख्तियारपुर की ओर से आ रहे एक हाइवा ट्रक को रोका गया।
पुलिस को देखते ही ट्रक में सवार चालक सहित तीन लोग भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान मनोज कुमार यादव, निवासी सरौजा वार्ड संख्या 13 थाना बलवाहाट जिला सहरसा, राजा कुमार पासवान, निवासी बकीया वार्ड संख्या 07 थाना चौथम जिला खगड़िया और नीतीश कुमार, निवासी बौसी वार्ड संख्या 17 थाना बौसी जिला बांका के रूप में हुई।
ट्रक की तलाशी लेने पर उसके ऊपरी हिस्से में गिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। बरामद शराब में रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 750 एमएल की 1784 बोतलें, 375 एमएल की 2388 बोतलें और 180 एमएल की 3238 बोतलें शामिल थीं। कुल 2816.34 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली अंकित था।
इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त टाटा कंपनी का 10 चक्का हाइवा ट्रक और तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किए। मौके पर विधिवत जप्ती सूची तैयार कर सभी सामानों को कब्जे में लिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को बलवाहाट थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
.jpg)
0 Comments