सहरसा से गौतम कुमार की रिपोर्ट
सहरसा:-जिले में भूमि विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। भूमि विवाद में सगा भाई ही भाई का दुश्मन बनते जा रहे हैं। ऐसी ही घटना बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव में सामने आया है। बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव निवासी विनोद कुमार सिंह अवरुद्ध रास्ता के निराकरण को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने अवरुद्ध रास्ता के निराकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि उनका पैतृक जमीन जिसका खेसरा नंबर 1446 व खाता क्रमांक 158 है। जिसमें उनका छोटा भाई संतोष कुमार सिंह जो तीसरे नंबर पर है, बिना बंटवारा का आगे से घर बना लिया। अभी जोर जबरदस्ती और अधिक जमीन पर आगे से कब्जा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका छोटा भाई संतोष कुमार सिंह व उनके पुत्र किशन सिंह मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। उन्होंने कहा कि जबकि उस जमीन बंटवारा पर शूट केस व क्रिमिनल केस चल रहा है। जबकि इस जमीन में पैतृक रास्ता बीचों बीच है। संतोष कुमार सिंह व उनके संबंधी ऊपर के सभी नियमों को ताक पर रखकर रास्ता बंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है। इसमें सर्किल ऑफिसर को भी अपना सुझाव एसडीएम सदर को दिया गया, लेकिन ये कोई भी बात नहीं मान रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपने स्तर से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
0 Comments