Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सोनवर्षाराज में मंत्री श्रवण कुमार एवं रत्नेश सादा का जनसंवाद, महुआ बाजार को प्रखंड का दर्जा देने का आश्वासन


सोनवर्षाराज। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं निबंधन एवं मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सादा ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और जनता की समस्याओं को सुना।

सबसे पहले दोनों मंत्री महुआ बाजार पहुंचे, जहां वान्या लाइफ केयर क्लिनिक परिसर में युवा विकास मंच के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और गुलदस्ते से उनका स्वागत किया। मौके पर युवा विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. धर्मदेव सिंह ने महुआ बाजार को प्रखंड का दर्जा देने की मांग रखी।

इस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा—

“बिहार में जब भी नए प्रखंड, जिला या अनुमंडल बनाने पर विचार होगा, तो सबसे पहले महुआ बाजार को प्रखंड का दर्जा मिलेगा। इस दिशा में काम भी चल रहा है।”

इसके बाद मंत्री सरोनी-मधेपुरा पंचायत के झिटकिया गांव पहुंचे, जहां मुखिया उमा देवी की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पाग-माला से सम्मानित किया गया।



जनसंवाद का अगला पड़ाव मंगवार पंचायत का दुर्गापुर गांव रहा। यहां मंत्री श्रवण कुमार ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष जय सिंह, डॉ. साकेत कुमार, मुखिया उमा देवी, जदयू नेता प्रमोद सादा, मनोज यादव, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, नारायण गुप्ता, नंदन साह, मुकेश गुप्ता, बबलू भगत, नवनीत जसवाल, मुन्ना जयसवाल, सुमन कुमार, मो. सबाब आलम, अनिल साह, रितेश साह, लालन जयसवाल, प्रभुदेवा, रोशन, जयकुमार, पप्पू कुमार, रत्न गुप्ता, सरपंच यशौधर मंडल, उपमुखिया रतन साह, फैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, समिति सदस्य शंकर यादव, पूर्व समिति सदस्य चंदन सिंह, चंदन कुमार ठाकुर, प्रकाश मंडल, बम-बम, मिथुन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments