Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : कोसी नदी में छलांग लगाकर पत्नी ने दी जान देने की कोशिश, पति ने बचाई जिंदगी



सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा पुल पर सोमवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक पत्नी ने गाड़ी रुकवाकर कोसी नदी में छलांग लगा दी।

पत्नी को कूदते देख पति ने बिना देर किए हिम्मत दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दी और तेज धारा से संघर्ष करते हुए पत्नी को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। हालांकि, इस दौरान पत्नी की हालत काफी नाजुक हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे महिषी थाना प्रभारी ने बिना देर किए दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पत्नी की स्थिति में सुधार की पुष्टि की है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों ने पति की बहादुरी और तत्परता की सराहना की। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि समय पर साहसिक कदम नहीं उठाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments