Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित





सहरसा प्रेक्षागृह में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आयोजित किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों एवं संबद्ध गांव-मोहल्लों का गहन भ्रमण करेंगे। विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के टोले-मोहल्लों में जाकर सुनिश्चित करेंगे कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी आदेशों और निर्देशों का अक्षरशः पालन हो रहा है। साथ ही मतदाताओं को बिना किसी भय के मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अभी से ही गंभीरता के साथ चुनावी तैयारी में जुटना होगा ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता निशांत, सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था राजू कुमार, प्रशिक्षण कोषांग शैल दासन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एल.एन. अरविंद डीन समेत जिले के सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments