Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सहरसा: हाजत की ग्रिल तोड़कर फरार हुआ शातिर अपराधी, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड; थाने में मचा हड़कंप





सहरसा (बिहार): सहरसा जिले के बलवाहाट थाना से एक शातिर अपराधी द्वारा फिल्मी अंदाज में फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। आरोपी जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू, खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के खूटिया गांव का निवासी है और उस पर मानसी रेल थाना कांड में गोलीबारी का गंभीर आरोप दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

बाबा मटेश्वर मंदिर से हुई गिरफ्तारी

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को पुलिस ने आरोपी को बाबा मटेश्वर मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया और बलवाहाट थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया। लेकिन कुछ ही घंटे बाद, जीतू ने थाने की हाजत की लोहे की ग्रिल तोड़ दी और फरार हो गया। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वह तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है।

लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

हैरानी की बात यह रही कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आरोपी की इस फरारी का कोई अंदेशा तक नहीं हुआ। जब थानाध्यक्ष मनीष कुमार मेले की ड्यूटी से लौटे और हाजत का निरीक्षण किया, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर एफआईआर दर्ज कराई

एसपी ने की तत्काल कार्रवाई

सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ओडी इंचार्ज सहायक अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार और चौकीदार बुच्ची पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच भी जारी है। एसपी ने दोषी पाए जाने वाले सभी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस की कई टीमों को फरार अपराधी जितेन्द्र उर्फ जीतू की तलाश में लगाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आस-पास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments