निरीक्षण के दौरान उन्होंने AMF (अनुमान्य सुविधाओं) की स्थिति का जायजा लिया। इस संदर्भ में बताया गया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर AMF संबंधी कार्य पूर्ण कर लिया गया है और वर्तमान में इसका भौतिक सत्यापन कार्य प्रगति पर है।
भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु चिन्हित भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर अविलंब पूरा किया जाए, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, अपर समाहर्ता श्री निशांत समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments