Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa : जाम, अतिक्रमण और जलजमाव की समस्या के निवारण को जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : जिलाधिकारी



सहरसा, 15 सितंबर 2025 : स्थानीय विकास भवन में आज जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर निगम क्षेत्र से संबंधित मुख्य समस्याओं — जाम, अतिक्रमण और जल जमाव — के समुचित निवारण तथा यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग भी शामिल रहे।


जिलाधिकारी ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और इसके लिए कार्ययोजना बनाने हेतु जिला स्तर पर एक कमिटी गठित की गई है। इस कमिटी में नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) को शामिल किया गया है। यह कमिटी नियमित रूप से यातायात प्रबंधन पर कार्रवाई कर रही है।

जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम के माध्यम से सतत कार्यवाही की जा रही है। 137 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी का चयन कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना का निर्माण कार्य जल जमाव की समस्या के समाधान में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मास्टर प्लान निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की।



बैठक में बताया गया कि बंगाली बाजार में प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य 17 सितंबर से प्रारंभ होने की संभावना है। इसके बन जाने से शहर के विकास को गति मिलेगी और जाम की समस्या में राहत मिलेगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। एनएच-107 के अंतर्गत सर्वा ढाला से पररी तक अक्टूबर तक यातायात चालू करने हेतु तकनीकी विभाग को निर्देश दिया गया है। वहीं, बरियाही से बनगांव तक एनएच-327 ई में रोड मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम क्षेत्र में बुडको द्वारा लगाए गए नलों के अक्रियाशील होने की समस्या उठाई। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि बुडको ने अक्रियाशील नलों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संबंधित एजेंसी को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन में शिथिलता पर आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।

सब्जी बाजार और फुटकर दुकानदारों के लिए स्थल चिन्हित करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई और जल्द उपयुक्त निर्णय लेने की बात कही गई। साथ ही बस स्टैंड निर्माण के लिए पट्टूआहा में 11 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है और निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और शहर के समेकित विकास को लेकर सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments