सत्तर कटैया : सहरसा–सुपौल रेलखंड के संतपुर लक्षमिनियां ढाला के समीप रविवार की दोपहर एक हृदयविदारक दुर्घटना में ट्रेन की चपेट में आने से सोलह वर्षीय किशोर की जान चली गई। मृतक संतपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव का पुत्र मिठू कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार मिठू रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन अचानक सामने आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुन रहा था, जिससे उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। चालक द्वारा बार-बार हॉर्न बजाने के बावजूद वह सतर्क नहीं हो सका और हादसा हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। परिजनों को सूचना मिलने पर वे बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। घर में मातम पसर गया, परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने का प्रयास किया। बताया गया कि परिजनों द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

0 Comments