बाबाजी कुटी, बनगांव, सहरसा के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे प्रथम बिहार राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी (बालिका अंडर-19) प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए लीग मुकाबले का जानकारी देते हुए जिला लगोरी संघ के सचिव अंशु कुमार मिश्रा ने बताया की बेगूसराय, क्रीड़ा भारती (उत्तर बिहार प्रांत) नालंदा और नवगछिया की टीम ने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लीग चरण के पुल ए में बेगूसराय ने खेले गए अपने पांच मैच में चार जीत के साथ प्रथम जबकि नालंदा ने तीन जीत के साथ द्वितीय स्थान बनाया। पुल बी में क्रीड़ा भारती ने अपने सभी पांच मैच जीत कर ग्रुप में प्रथम स्थान जबकि नवगछिया ने चार में जीत दर्ज के साथ दूसरा स्थान बनाया।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सीटों में नवगछिया टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में क्रीड़ा भारती (उत्तर बिहार प्रांत) की टीम ने नालंदा की टीम को लगातार दो सीटों में हराकर फाइनल में स्थान बनाया।
समाचार लिखे जाने तक फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।
इससे पहले मैच का उद्घाटन क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, उपाध्यक्ष निम्मी कुमारी, सहरसा जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर, उपाध्यक्ष विदुर शेखर खां, विश्वनाथ खां,संयुक्त सचिव अंशु झा, क्रीड़ा भारती के पूर्व जिला मंत्री सुमन खां, निर्मल नेता, सुर्रप्रकाश जी, रघुवंश झा, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर। किया। मंच का संचालन सहरसा जिला लगोरी संघ के सचिव अंशु मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर कीड़ा भारती के प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने कहा कि क्रीडा भारती का उद्देश्य देश के स्थानीय और स्वदेशी खेलों को अपनाकर चरित्रवान और राष्ट्रवादी खिलाड़ियों का निर्माण करना है । क्रीड़ा भारती लगोरी, कबड्डी, खो खो,योगासन, मलखंब जैसे खेलों को आगे बढ़ा रही है। भारत में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही देशी खेलों को उचित मंच प्रदान किया जा रहा है।
लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि लगोरी भारत का प्राचीन खेल है जिसे महाभारत काल में स्वयं भगवान श्री कृष्ण,कौरव और पांडव खेला करते थे इसकी चर्चा श्रीमद् भगवत पुराण, श्री कृष्ण चरित्र महात्म जैसे धार्मिक ग्रंथो में उपलब्ध है । लगोरी जैसी देशी खेलों को उचित मंच देते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। यह खेल लो कॉस्ट और लो इंजरी का खेल है साथ ही इसमें भरपूर मनोरंजन प्राप्त होता है। लगोरी खेल बुद्धि, एकाग्रता और चपलता का खेल है।
सहरसा जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर ने कहा कि बनगांव की धरती पर लगोरी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रति पूरा समाज आभारी है आगे भी सहरसा जिला लगोरी संघ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए तत्पर रहेगी।
मैच का संचालन शिवकुमार, सचिन कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्णंदन कुमार, अभय कुमार प्रेम प्रकाश सिंह श्याम कुमार ने सफलतापूर्वक किया।
0 Comments