सनातन नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्रावण मास के शुरू होते ही बाबा वैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले कावंड़ियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन आज में शुरू किया गया है। इस निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन लगातार एक माह तक चलेगा। निःशुल्क सेवा शिविर के माध्यम से कांवड़ियों के लिए कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ।चिकित्सीय सेवा से लेकर फलाहार एवं अन्य प्रकार की सभी सेवाएं प्रदान की जाएगी इस निःशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन आज दिनांक 13 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की अतिरिक्त सचिव ममता कुमारी,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनार्दन यादव, भाजपा बिहार प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, संस्थान के अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।उद्घाटन से पूर्व सभी अतिथियों को संस्थान के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ममता कुमारी ने कहा कि बैजनाथ धाम की यात्रा करने वाले कावड़ियों के सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई समाज के लोग निशुल्क सेवा शिविर चला रहे हैं जो की हमारी संस्कृति की सेवा भावना और आस्था के प्रति समर्पण को दर्शाता है।निःशुल्क सेवा शिविर में लोगों को बढ़ चढ़ कर भागीदार बनना चाहिए।एक मास तक चलने वाले इस कावड़ यात्रा को समाज के सहयोग और सेवा भाव के माध्यम होने वाले कठिनाई को दूर करने में प्रशासन को सहयोग मिलेगा।
वहीं सनातन नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष सागर कुमार नन्हें ने कहा कि हम सभी कावड़ यात्रा के दौरान कांवरिया का सेवा करने के लिए तत्पर हैं हमारे एक-एक कार्यकर्ता सेवा के लिए उत्सुक है। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि उनके इस सेवा कार्य में सहयोग करें ताकि इस यात्रा के दौरान कोशी क्षेत्र से आने वाले एवं राज्य के अन्य क्षेत्र से आने वाले कांवरिया को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके। मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजू, प्रिंस सिंह,मोनू महाकाल,राजू यादव, रवि सिंह, रौनक, सोहन जी, गोबिंद पासवान, आशीष कुमार,रंजीत यादव, रोहन सिन्हा, विनीत कुमार, गौरव कुमार, अंकित सिंह,कपिल यादव आदि मौजूद थे।
0 Comments