Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सहरसा में अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार



सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड नम्बर 03 व 08 में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि तीन युवक किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घटना ऐसे हुई
दिनांक 15.01.2025 की रात लगभग 12:25 बजे पु०अ०नि० सुप्रिति वर्मा एवं सशस्त्र पुलिस बल गश्ती पर थीं। इसी दौरान उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि अभिषेक कुमार, बसंत कुमार और सुकेश कुमार भेलवा वार्ड 03 में किसी अपराधिक योजना को अंजाम देने की तैयारी में हैं।

पुलिस टीम जब बसंत कुमार के घर पहुँची, तो टीन के बने बरामदे में दो युवक—बसंत कुमार (पिता-बिजेन्द्र यादव) और सुकेश कुमार (पिता-स्व. महेश यादव)—मौजूद मिले। तलाशी के दौरान चौकी पर बिछावन के नीचे से एक लोडेड देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। हथियार की जप्ती सूची तैयार की गई और दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के बयान
पूछताछ में बसंत और सुकेश ने बताया कि देसी कट्टा अभिषेक कुमार (पिता-मनोज शर्मा) का है, जो पुलिस पहुँचने से ठीक पहले नशा करने के लिए सिगरेट लाने बाहर गया था। दोनों ने स्वीकार किया कि यह हथियार वे गांव में दहशत फैलाने के लिए रखते थे और बारी-बारी से अपने पास रखते थे।

फरार आरोपी
अभिषेक कुमार पुलिस के पहुँचने से पहले ही भागने में सफल रहा। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तारी एवं कार्रवाई
दोनों गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए हिरासत में लिया गया। इनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। बरामद हथियार, कारतूस और गिरफ्तार आरोपियों को सदर थाना लाया गया, जहाँ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments