Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

सहरसा में गोलीकांड का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी धराया


Video


बिहरा थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य अभियुक्त सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह घटना 19 नवंबर 2025 को बिहरा थाना अंतर्गत खिरेरी थाना मंदिर के पास घटी थी, जहां मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश अज्ञात अपराधी ने मोहम्मद अजीम, पिता स्वर्गीय मोहम्मद रियासत, निवासी सतर कटैया वार्ड संख्या 08, थाना बिहरा, जिला सहरसा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस संबंध में जख्मी के फर्दबयान के आधार पर बिहरा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्य, मानवीय सूचना एवं सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन के आधार पर अपराधी की पहचान की गई और घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मोहम्मद समीर, पिता मोहम्मद मंजूर, निवासी रूपनगरा, थाना सदर, जिला सहरसा तथा एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त मोहम्मद समीर ने स्वीकार किया कि उसकी फुआ के ससुर मोहम्मद अजीम के साथ जमीनी-जायदाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, इसी कारण दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर विधिवत रूप से जप्त कर ली गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद समीर के साथ एक महिला शामिल है। इस कार्रवाई में बिहरा थाना के थानाध्यक्ष पु.नि. शशि कुमार राणा, पु.अ.नि. विवेक कुमार, पु.अ.नि. राजू कुमार, परि.पु.अ.नि. स्विटी कुमारी सहित बिहरा थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


Post a Comment

0 Comments