सहरसा। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र नवहट्टा में 33 हजार वोल्ट के पुराने और जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नए विद्युत पोल भी लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
बताया गया है कि प्रखंड नवहट्टा में बरसात के दिनों में बार-बार ब्रेकडाउन की समस्या होती रही है, जिसके कारण उपभोक्ताओं को समय पर बिजली आपूर्ति नहीं मिल पाती थी। पुराने तार खराब स्थिति में होने के कारण फॉल्ट की आशंका बनी रहती थी। जर्जर तार को बदलकर नया तार लगाए जाने से बिजली आपूर्ति सुचारू और सुरक्षित होने की उम्मीद है।
इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने जानकारी दी है कि कार्य के दौरान दिनांक 24 से 30 दिसंबर तक 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र नवहट्टा से जुड़ी बिजली आपूर्ति प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग करने की अपील की है।
0 Comments