Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सहरसा में भव्य ज्योति कलश रथ यात्रा, जयकारों से गूंजे शहर के मुख्य मार्ग

सहरसा में अखिल विश्व गायत्री परिवार केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा शुक्रवार की शाम गायत्री शक्तिपीठ पहुंची। शनिवार को आध्यात्मिक जागरण के उद्देश्य से जागना, जोड़ना तथा पूज्य गुरुदेव की तप की ऊर्जा और अखंड दीपक के प्रकाश, प्रज्ञा अवतार के आलोक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान गायत्री परिजनों ने जयकारा लगाते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। ज्योति कलश यात्रा रथ कॉलेज गेट, तिवारी टोला, पॉलिटेक्निक, नगर निगम, शंकर चौक, महावीर चौक, सराही नया बाजार, कचहरी ढाला और पशुपालन होते हुए नवहट्टा प्रखंड के लिए प्रस्थान किया। यात्रा के दौरान वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत रहा।


Post a Comment

0 Comments