Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : महिला विकास मंच की काउंसेलिंग से सुलझा पारिवारिक विवाद, पति-पत्नी में बनी सहमति



सिमरी बख्तियारपुर। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस गली में एक पारिवारिक विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से महिला विकास मंच की ओर से काउंसेलिंग का आयोजन किया गया। यह काउंसेलिंग मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा मानवी के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें रानी जायसवाल, काउंसेलर रेशमी गुप्ता और वैशाली सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

काउंसेलिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन की ओर से एसआई ज्योति कुमारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की तथा समाजसेवक राहिल अंसारी भी मौजूद रहे। सभी की उपस्थिति में पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद पर विस्तार से चर्चा की गई और आपसी सहमति से समाधान निकालने का प्रयास किया गया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला बनमनखी की निवासी है, जिसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति वर्तमान में कानपुर में चश्मे का व्यवसाय करता है। महिला अपने पति के साथ रहना चाहती थी और इसी उद्देश्य से काउंसेलिंग कराई गई।

काउंसेलिंग के बाद महिला विकास मंच की टीम महिला को सिमरी बख्तियारपुर स्थित उसके ससुराल ले गई, जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और सहमति बन सकी। इसके बाद महिला विकास मंच द्वारा महिला को उसके पति के पास कानपुर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

महिला विकास मंच ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण और आपसी समझ के साथ समाधान कर परिवार को टूटने से बचाना है।


Post a Comment

0 Comments