Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa : जम्हरा पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन, मनरेगा का नाम बदला गया



सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नया टोला के प्रांगण में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। यह ग्रामसभा मुखिया धीरेन्द्र महतो की अध्यक्षता एवं पंचायत रोजगार सेवक शिवसरण कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई।

ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य मनरेगा विभाग का नाम बदलकर इसे "बिकसीत भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण" रखना था। पंचायत रोजगार सेवक शिवसरण कुमार ने बताया कि इस बदलाव के तहत लोगों में जागरूकता और प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई।

मुखिया धीरेन्द्र महतो ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहरसा के आदेशानुसार यह ग्रामसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति के सदस्य, सभी वार्ड सदस्य और अन्य गणमान्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीणों को नए नाम और मिशन की जानकारी दी गई, ताकि ग्रामीण रोजगार और आजीविका संबंधित योजनाओं के प्रति जागरूक रहें।

Post a Comment

0 Comments