Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

7 अप्रैल से शुरू होगा सहरसा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ



आज सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय गर्ल स्कूल नलकूप पूरब बाजार मे सभी सदस्यों की बैठक आगामी भागवत कथा के आयोजन को लेकर डॉ प्रनमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें भागवत कथा की तिथि को लेकर समिति के सदस्यों ने 7 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल की तिथि को तय किया।सभी तैयारियां धीरे-धीरे प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से इस बैठक में वर्ष 2026 के कार्यक्रम के निमित्त कोष का दायित्व प्रशांत सिंह राजू को सौंपा गया।इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ प्राणमोहन सिंह ने कहा कि कई वर्षों से यह कथा नलकूप पूरब बाजार प्रांगण में अनुशासित ढंग से किया जा रहा है और समाज में एक सकारात्मक संदेश प्रसारित करने में सफल हो रहा है उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा जो कई तरह के व्यसन और गलत कार्यों में लिप्त हैं वहीं नारायण सेवा सनातन के युवा एक सकारात्मक सोच के साथ संस्कारित होकर अपनी एकजुटता का परिचय इस कार्यक्रम के माध्यम से देते आरहे हैं।वही सागर कुमार नन्हे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आमजनों एवं नागरिकों से अपील की है।बैठक मे मुख्य रूप से आचार्य डॉ नवनीत कुमार,बिटू गुप्ता, सुजीत सान्याल,जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार,अभिजीत सिंह, विनीत कुमार,गौरव सिंह,विद्या सिंह राठौर, रवि सिंह, मोनू महाकाल, विवेक झा, अभिषेक गुप्ता, राणा करणजीत, समीर कुमार मिठू, गोलू सिंह, नितीश कुमार राणा, विनय मिश्रा, बॉबी सिंह, कृष्णकांत गुप्ता,मानस मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments