सहरसा। राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान में निहित समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। युवाओं को न केवल तकनीकी रूप से दक्ष बनना चाहिए, बल्कि एक जिम्मेदार, जागरूक और अनुशासित नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। भूकंप सुरक्षा जैसे कार्यक्रम छात्रों को आपदा प्रबंधन के प्रति सचेत करते हैं और जीवन की रक्षा हेतु आवश्यक व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान “वंदे मातरम्” राष्ट्रगीत की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा सामूहिक गायन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने भावविभोर होकर सराहा।
इस अवसर पर संस्थान में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सहरसा के प्रो. मिथिलेश कुमार ने भूकंप की संवेदनशीलता, पूर्व तैयारी, सुरक्षा उपाय एवं आपदा के समय अपनाए जाने वाले व्यवहार पर संक्षिप्त एवं प्रभावशाली व्याख्यान दिया। उन्होंने भूकंप के दौरान सतर्कता, सुरक्षित स्थानों की पहचान तथा आपदा से बचाव के व्यावहारिक उपायों पर प्रकाश डाला। व्याख्यान सत्र समाप्त होने के उपरांत उससे संबंधित क्विज सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार द्वारा प्रो. मिथिलेश कुमार को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. शुभम, प्रो. प्रभाष कुमार, प्रो. लक्ष्मी केजरीवाल, प्रो. धर्मेन्द्र कुमार, प्रो. विक्रम कुमार, प्रो. घनश्याम कुमार, प्रो. कुल शेखर मेहता, प्रो. ज्योति मणि, प्रो. आरती कुमारी, प्रो. श्वेता शरण भारतीय, प्रो. ऋषु देवयानी, प्रो. निभा कुमारी, प्रो. नीति, प्रो. ओंकार राय, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. दीपशिखा, प्रो. एम. डी. कलाम अली, प्रो. अभिषेक सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्रो. अक्षय कुमार, प्रो. सुरभि कुमारी सहित अन्य व्याख्याताओं ने 26 जनवरी के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए तथा भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी व्याख्यातागण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, आपदा सुरक्षा एवं जनजागरूकता के संकल्प के साथ किया गया।

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

0 Comments