सिटानाबाद हाट चौक स्थित उर्दू मिडिल स्कूल के सामने उम्मीद ऐ हयात फाउंडेशन की ओर से चिकेन पॉक्स (चेचक) से बचाव को लेकर एक दिवसीय खुराक पिलाने के कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर रविवार को आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन जामा मस्जिद मरकज के इमाम हजरत मौलाना हिफजुर्रहमान के हाथों किया गया।
कैंप में गाँव के बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और चेचक से बचाव की खुराक ली। इस दौरान इमाम साहब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सेहत इंसान की ज़िंदगी के लिए बेहद जरूरी है और गरीब-अमीर सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज और मिल्लत के लिए काफी मददगार साबित होते हैं।
उम्मीद ऐ हयात फाउंडेशन ने बताया कि संस्था की ओर से हर महीने रविवार के दिन गाँव-गाँव और मोहल्ले-मोहल्ले में इसी तरह के स्वास्थ्य कैंप लगाए जाते रहेंगे। फाउंडेशन ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं की बेहतर सेहत के लिए इन शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रह जाए।
इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर सरवर इस्लाम, मो. फरजान खान, मो. तालिब खान, मो. सबीह अनवर उर्फ लाडे, मो. दिलनवाज खान, फैसल फिरोज, औरंग आलम, मो. सादिक खान सहित कई लोग मौजूद रहे। वहीं गाँव के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों में मो. मंसूर आलम, डॉक्टर मसूदुल हसन, मास्टर अशफाक अंजुम, मास्टर गयस साहब, युसूफ अंसारी, अब्दुर्रहीम, मास्टर मुदस्सिर, यासिर अराफात, मो. उमर आलम और मो. इरफान खान (स्वीट्स कॉर्नर) भी उपस्थित रहे।
0 Comments