सहरसा नगर निगम क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी, वार्ड संख्या 36 स्थित सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने मैदान में मंगलवार को नीम करौली बाबा के शिष्य पंडित शिवम कुमार के नेतृत्व में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंदिर स्थित हनुमान जी की विशेष पूजा, आरती एवं भजनों की प्रस्तुति की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
भजन संध्या में गायक चंदन मिश्रा, लोकगायिका दीक्षा झा और सुचित्रा मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोता भक्ति भाव में डूबते चले गए और भजनों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम समिति और मंदिर समिति द्वारा सभी कलाकारों एवं अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया। पंडित शिवम झा, दीक्षा झा, चंदन मिश्रा और सुचित्रा मिश्रा को अंगवस्त्र एवं पाग देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य सहयोगियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
पंडित शिवम झा ने जानकारी दी कि जनकल्याण और सामाजिक समरसता को समर्पित यह 42वां कीर्तन भजन था। बीते 41 मंगलवारों से यह भजन कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर हनुमान जी की कृपा से सफलतापूर्वक आयोजित होता आ रहा है।
मौके पर दीनानाथ पटेल, सुमन कुमार वर्मा, सुशील झा, बिमल कांत मिश्रा, बीरेंद्र पोद्दार, चंद्रकुमार झा, पंकज राय, रमानाथ पासवान, पंकज झा, अरुण कुंवर, भगवान जी झा, अमन झा, अंशु झा, मनोज यादव, दिनेश यादव, रमेश यादव, अनुजा मिश्रा, ज्ञानु ज्ञानेश्वर, कुमुद झा, ललितेश्वर झा, संजय वशिष्ठ, सुरेश चौधरी, दीपक झा, धीरज झा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं विधि व्यवस्था संधारण हेतु टीओपी टू प्रभारी सनोज कुमार और सब इंस्पेक्टर रामोतार यादव दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ।
Bihar की हर खबर के लिए जुड़े रहिए Chandra Times के साथ… साथ हीं हर खबर से जुड़े रहने के लिए Chandra Times का News APP जरूर डाउनलोड कर लें
0 Comments