Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सामाजिक समरसता एवं जनकल्याण हेतु महाकीर्तन का हुआ आयोजन- पंडित शिवम बाबा

क्या आप अपने शहर और गाँव की सभी खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं? तो गूगल में "चंद्रा टाइम्स ऐप" सर्च करें और इसे अपने फोन में डाउनलोड करें! 


सहरसा नगर निगम क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी वार्ड नंबर 36 स्थित सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित मैदान में मंगलवार को नीम करौली बाबा के शिष्य पंडित शिवम बाबा के सौजन्य से मंदिर स्थित हनुमान जी का विशेष पूजा, महाआरती, महाप्रसाद वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। 



भजन संध्या में भगवान के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। लोक गायिका दीक्षा झा, डॉली कुमारी एवं शंकर बिहारी ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया एवं दर्शक को झूमाकर भक्ति रस में डुबो दिया। कार्यक्रम कमिटी एवं मंदिर कमिटी के सदस्यों ने सभी कलाकार एवं आगंतुक अतिथि पंडित नीम करौली के अनन्य शिष्य पंडित श्री शिवम झा बाबा, गजमोहन झा, विजय नाथ ठाकुर, पप्पू सिंह, गुणसागर कुमार, रौशन माधव एवं काजू सिंह को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर देकर सम्मानित किया। 



 पंडित श्री झा ने बताया कि जनकल्याण एवं सामाजिक समरसता के लिए आज 43 वा कीर्तन भजन का आयोजन किया गया है। पिछले मंगलवार से बटराहा, शिक्षक कॉलोनी, वार्ड नंबर 36 स्थित बाबा बजरंगबली का विशेष पूजा एवं महाकीर्तन का आयोजन हनुमान जी की कृपा से हो रहा है, और आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। मौके पर मंदिर कमिटी के दीनानाथ पटेल, सुमन कुमार वर्मा, भगवान जी झा, बीरेंद्र पोद्दार, अंशु झा, चंद्रकुमार झा, पंकज राय, रमानाथ पासवान, पंकज झा, अरुण कुंवर, अमन झा, मनोज यादव, दिनेश यादव, रमेश यादव, कुमुद झा, ललितेश्वर झा, संजय वशिष्ठ, विनोद यादव, बालशंकर भारतेन्दु, दीपक झा, विमल कान्त मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। वही विधि व्यवस्था संधारण के लिए टीओपी टू प्रभारी सनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर रामोतार यादव सदल बल मौके पर मौजूद थे।








 Bihar की हर खबर के लिए जुड़े रहिए Chandra Times के साथ… साथ हीं हर खबर से जुड़े रहने के लिए Chandra Times का News APP जरूर डाउनलोड कर लें

Post a Comment

0 Comments