Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa News : सहरसा में सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ भव्य महाकीर्तन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल



सहरसा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 स्थित शिक्षक कॉलोनी के सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने मैदान में मंगलवार को एक भव्य महाकीर्तन और भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन नीम करौली बाबा के शिष्य पंडित शिवम बाबा के सौजन्य से किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर नज़र आए।



इस मौके पर मंदिर परिसर स्थित हनुमान जी की विशेष पूजा, महाआरती, महाप्रसाद वितरण और भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालु भगवान के भजनों पर झूमते नज़र आए। सुप्रसिद्ध लोक गायिका दीक्षा झा, गुड्डू राजा, डॉली सिंह, महेश खां और शंकर बिहारी ने एक से एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया।



मंदिर समिति और कार्यक्रम समिति की ओर से सभी कलाकारों और मुख्य अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पंडित शिवम झा बाबा, गजमोहन झा, विजय नाथ ठाकुर, पप्पू सिंह, रमण झा, अमित कुमार, संजय वशिष्ठ, पंचमुखी ग्रुप के कृष्णा कुमार, उद्घोषक नीरज कुमार सानू और विजय बसंत शामिल रहे।



पंडित शिवम झा ने बताया कि यह 45वां कीर्तन है जो जनकल्याण और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि बीते तीन मंगलवार से बटराहा, शिक्षक कॉलोनी स्थित बाबा बजरंगबली मंदिर में विशेष पूजा, महाकीर्तन और महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है, जो आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर समिति के दीनानाथ पटेल, सुमन कुमार वर्मा, भगवान जी झा, अमन झा, अंशु झा, विकास मिश्रा, चलित्तर यादव, राजेन्द्र यादव, भोगेन्द्र भंडारी, अरुण कुंवर, मनोज यादव, दिनेश यादव, रमेश यादव, नवनीत कुमार, अमित झा, प्रमोद झा, कुमोद झा, ललितेश्वर झा, अजाद जी, मुकेश कुमार, दिलखुश कुमार, वेद प्रकाश झा समेत कई स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।



वहीं, कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था की निगरानी हेतु टीओपी टू प्रभारी सनोज कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर उपस्थित थे। श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सौहार्द्र का यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments