Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Madhepura News : रायभीर पंचायत भवन जाने वाली ग्रामीण सड़क का ढलाई कार्य प्रारंभ।

रिपोर्ट : प्रिंस कुमार प्रभाकर


मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 8 के  बीचों बीच होते हुए रायभीर पंचायत भवन जाने वाली ग्रामीण सड़क का हालत काफी जर्चर स्थिति में कई वर्षों से बना हुआ था, जिस वजह से स्थानीय ग्रामीणों के अलावे राहगीर चालक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, खासकर बुजुर्ग महिलाएं ओर बुजुर्ग व्यक्ति को पंचायत भवन जाने के लिए काफी दिक्कतों को झेलना पड़ता था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पत्रकार प्रिंस कुमार प्रभाकर  बताया था, जिसे प्रमुखता के साथ पत्रकार प्रिंस कुमार प्रभाकर ने प्रकाशित किया , जिस के कुछ ही दिन बाद पंचायत के प्रतिनिधि ने  अधिकारियों से मिलकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली, वही दिनांक 02 जुलाई 2025 गुरुवार के दिन पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य राजेश कुमार दास ने कस्टम योजना से 350 मीटर लंबी पक्की सड़क के ढलाई कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले जहां स्थानीय लोगों के साथ साथ राह चलते राहगीरों को रात के अंधेरे की बात तो दूर दिन के उजाले में भी दुर्घटना का आशंका बना रहता था। जहां अब सड़क के निर्माण होने से पंचायत वासियों ओर राहगीर को इसका सीधा लाभ मिलेगा, ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य राजेश कुमार दास के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं वार्ड सदस्य राजेश कुमार दास ने सड़क ढलाई कार्य से पहले उत्तर बिहार के देव स्थल बाबा नगरी सिंहेशवर नाथ मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना किया। वहीं उन्होंने कार्य स्थल पर प्रसाद चढ़ा कर पूजा पाट किया और कार्य में लगे मजदूर के साथ ग्रामीण के अलावे राहगीरों को प्रसाद ग्रहण करवा कर मुंह मिटा किया, जिसके बाद उन्होंने कार्य को प्रारंभ करवाया

Post a Comment

0 Comments