सहरसा में 12 दिसंबर को जीएनएम स्कूल की ओर से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई, जो 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक जिलेभर में संचालित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विनय रंजन, जीएनएम स्कूल प्राचार्य, एएनएम स्कूल प्राचार्या, पीओ यूएनडीपी प्रियरंजन झा, एसएमसी यूनिसेफ डॉ. बंटेश नारायण मेहता, बीसीसीएस यूएनडीपी मुमताज खालिद, एसएमओ डॉ. आशुतोष कर्ण, डीसी जेएसआई प्रवीण कुमार, सीए दिनेश दिनकर, बीएमसी धर्मेंद्र कुमार और एफएम महाराज सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि पिछले वर्ष नवंबर 2024 में पोलियो अभियान चलाया गया था, लेकिन पड़ोसी देशों में बढ़ते पोलियो वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक बार फिर यह व्यापक अभियान शुरू किया जा रहा है। जिले के 10 प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में कुल लगभग 3,73,612 घरों में 809 घर-घर दल पहुंचेंगे और लगभग 4,28,049 बच्चों को दो बूंद की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य चौराहों पर 96 ट्रांजिट बूथ बनाए जाएंगे, जहां बाहर से आने वाले जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को भी पोलियो की खुराक दी जाएगी। पूरे अभियान की निगरानी के लिए 274 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सिविल सर्जन सहरसा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की आवश्यक दो बूंदें अवश्य पिलवाएं, ताकि संक्रमण का खतरा पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
Exciting News About Chandra
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Nullam interdum orci vitae nisi vulputate, sit amet dictum lorem egestas. Integer quis.
Read more
0 Comments