Live

6/recent/ticker-posts

चंद्रा टाइम्स

चंद्रा टाइम्स

Saharsa : इंडियन डेंटल एसोसिएशन कोसी शाखा, सहरसा में प्री-कॉन्फ्रेंस कोर्स का भव्य आयोजन



Video



इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) बिहार चैप्टर के तत्वाधान में आयोजित 14वां स्टेट कॉन्फ्रेंस आईडीए कोसी शाखा, सहरसा द्वारा संचालित किया जा रहा है। आज प्री-कॉन्फ्रेंस कोर्स का शुभारंभ बड़े ही उत्साह के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन रतन कुमार झा एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. गोपाल सरण सिंह और डॉ. आई.डी. सिंह, आईडीए बिहार के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण खली उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर प्री-कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के प्रवक्ता डॉ. अभिषेक दुबे (ADS) ने कॉर्टिको बेसल इम्प्लांटोलॉजी विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कोर्स के दौरान यह बताया गया कि दांत न होने की समस्या को इम्प्लांट की आधुनिक तकनीक से किस प्रकार दूर किया जा सकता है। जबड़े की पहली हड्डी पर भी इम्प्लांट लगाए जा सकते हैं और उन्नत तकनीक से मात्र तीन दिनों में मरीज के सभी दांत तैयार कर दिए जाते हैं।

इस कार्यक्रम में IDA कोसी की पूरी टीम, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन एस.के. अनुज, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी प्रभात मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. अफगान खान, पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

कोर्सों में सहरसा और बिहार के विभिन्न जिलों के सदस्यों के अलावा बंगाल और नेपाल से भी प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में अभिषेक, पंकज, बनीता, जुही, शुभ्रा, पारूल, पवन, नवीन, अभिनव, अंकित, अशुतोष, अविनाश, अजहर, प्रभाव, प्रसून, मुरलीमनोहर सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments